मंगलवार मीटिंग

VIRE8242.BHL.AVVNL 316 views | 21/11/2022

समय पर कार्य संपादित करने तथा फील्ड पर आ रही समस्याओ के निस्तारण के लिए सभी सहायक अभियंताओं को प्रत्येक मंगलवार को अपने उपखंड की बैठक लेने के निर्देश प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण ने दिए है। इस बैठक के माध्यम से सहायक अभियंता अपने अधीन कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं तथा फीडर इंचार्जो की बैठके आयोजित कर उन्हें आवंटित कार्यो एवं उन्हे दिए गए लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे है।

All Reviews (0)
Please signin to submit reviews.