सर्विस लाइन विजिबल अभियान

VIRE8242.BHL.AVVNL 314 views | 21/11/2022

सर्विस लाइनों और घरो के अंदर लगे मीटर की आड़ में बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.ने प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण के नेतृत्व में सर्विस लाइन विजिबल अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अभी तक डिस्कॉम क्षेत्र के हजारों गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके तहत लाखों सर्विस लाइनें विजिबल कर दी गयी है। इस दौरान कई परिसरों में बिजली चोरी भी पकडी गयी जिन पर करोडो रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।

All Reviews (0)
Please signin to submit reviews.