आदर्श जीएसएस अभियत्न

VIRE8242.BHL.AVVNL 218 views | 21/11/2022

बिजली चोरी पर लगाम, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शून्य पीडीसी उपभोक्ता, शत प्रतिशत उपभोक्ता टेगिंग एवं मोबाइल नम्बर अपडेशन के उद्धेश्य से अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों में उच्च हानि वाले जीएसएस को आर्दश जीएसएस बनाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक अधिशाषी अभियंता को अपने क्षेत्राधीन एक अत्यधिक हानि वाले जीएसएस को आर्दश जीएसएस बनाने के लिए प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण ने निर्देश दिए है।

All Reviews (0)
Please signin to submit reviews.